तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

राजस्थान में नागौर जिले के डीडवाना तहसील के माणकसर में एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत;

Update: 2019-08-18 14:14 GMT

नागौर। राजस्थान में नागौर जिले के डीडवाना तहसील के माणकसर में एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को ये तीनों भाई-बहन पानी भरने के लिए तालाब पर गये थे, लेकिन तीनों तालाब में डूब गये। 

तहसील के खाखोली गांव का यह परिवार मजदूरी के लिए माणकसर आया हुआ था और बच्चों के परिजन मजदूरी करके शाम को अपने अस्थाई आवास पर लौटे तो उन्हें बच्चे नहीं मिले।

बच्चों को रात भर खूब तलाशा, लेकिन कहीं नहीं मिले। सुबह तालाब में बर्तन दिखने पर बच्चों को तालाब में तलाशा गया और ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों के शव तालाब के बाहर निकाले गये। 

इन बच्चों में एक बच्ची तेरह एवं दूसरी ग्यारह वर्ष तथा उनका आठ वर्षीय भाई शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News