तीन सटोरिये गिरफ्तार

गुजरात में राजकोट शहर के आजीडैम क्षेत्र में पुलिस की टीम ने कल देर रात क्रिकेट मैच के तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2017-09-21 17:37 GMT

राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के आजीडैम क्षेत्र में पुलिस की टीम ने कल देर रात क्रिकेट मैच के तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भावनगर-राजकोट राजमार्ग पर बालाजी फास्ट फूड के सामने एक कार में हुबली टाइगर और बेलागावी पेन्थर्स के बीच कर्नाटक प्रीमियर लीग में खेले जा रहे टी 20 क्रिकेट मैच को मोबाइल पर देखकर सट्टा लगा रहे राजकोट निवासी आनंद कारिया (22), कृणाल महेता (21) और दीपकभाई राजवीर (33) को गिरफ्तार कर उनसे 4200 रुपये नकद, पांच मोबाइल फोन, कार तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News