विस्फोटक के साथ तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने आज तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-19 16:33 GMT
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने आज तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अपराध शाखा और पुलिस की टीम ने पसवारा चौकी के पास रतौली मार्ग पर तड़के एक संदिग्ध वाहन को रोका।
वाहन की तलाशी लेने पर 50 बोरियो में भरा 25 कुंतल अमोनियम नाइट्रेट नामक विस्फोटक बरामद किया गया। इस सिलसिले में वाहन सवार कबरई निवासी राकेश, बलवीर और राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि कुछ साथी फरार हो गये।
पूछताछ पर बदमाशों ने बताया कि वे यह विस्फोटक तस्करी कर मध्य प्रदेश के धवारी से ला रहे थे।