अहमदाबाद में 11 लाख रुपए के नशीले पदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार
गुजरात में अहमदाबाद शहर के इंदिरा नगर इलाके से 11 लाख रुपये कीमत के नशीले पदार्थ के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2023-02-06 19:01 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के इंदिरा नगर इलाके से 11 लाख रुपये कीमत के नशीले पदार्थ के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसओजी पीएसई जे बी देसाई ने सोमवार को बताया कि सूचना के आधार पर विशेष अभियान समूह (एसओजी ) की टीम ने अहमदाबाद में इंदिरा ब्रिज के निकट कल देर रात तीन लोगों की तलाशी ली। इस दौरान उनके पास से नशीला पदार्थ 118 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त करके उन्हें पकड़ लिया गया। उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। जब्त ड्रग्स की कीमत 11 लाख रुपये आंकी गयी है।
पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।