जैसलमेर में सेना के तीन जवान कोरोना संक्रमित पाये गये

राजस्थान में स्वर्णनगरी जैसलमेर जिले में कल रात सेना के तीन जवान सहित आठ कोरोना पॉजिटव के मामले सामने आये।;

Update: 2020-07-27 10:26 GMT

जैसलमेर । राजस्थान में स्वर्णनगरी जैसलमेर जिले में कल रात सेना के तीन जवान सहित आठ कोरोना पॉजिटव के मामले सामने आये।

सैन्य सूत्रों के अनुसार ये तीनों जवान पोकरण में तैनात हैं और हाल ही में कहीं से लौटने के बाद क्वारंटीन में थे। इनकी नमूने जांच के लिये जोधपुर सैन्य अस्पताल के जरिये एम्स जोधपुर भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट कल देर रात को आई।

इसके साथ ही जैसलमेर शहर में पांच नए पोजेटिव सामने आए इनमें शिव रोड स्थित एसबीआई बैंक के दो कर्मचारी, दो सुनार पाड़ा और एक तालरिया पाड़ा के हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News