प्याज से भरे ट्रक लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के झांसी में प्याज से भरे एक ट्रक में हुई लूट के तीन आराेपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके चार साथी फरार हाे गए;

Update: 2020-01-18 01:22 GMT

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में प्याज से भरे एक ट्रक में हुई लूट के तीन आराेपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके चार साथी फरार हाे गए।

पुलिस अधीक्षक (शहर) श्रीप्रकाश द्विवेद्वी और पुलिस अधीक्षक (देहात) राहुल मिठास ने शुक्रवार को यहां पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि 14 जनवरी की सुबह तड़के झांसी-कानपुर हाईवे पर प्याज से भरे एक ट्रक की लूट को अंजाम देने के आरोप में तीन लोगों को आज पुलिस और स्वाट टीम ने मऊरानीपुर थानार्न्तगत भंडरा घाट कोपरा गांव जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महेंद्र वर्मा, शिवम यादव और हर्ष सोनी को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर लूटी गई प्याज की बोरियों को भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से एक स्कॉर्पियो तथा एक मारुति कार बरामद की है। इसके अलावा तमंचे व कारतूस भी मिले हैं। पूछताछ के दौरान इन बदमाशों ने बताया कि उन्होंने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था। ड्राइवर व कंडक्टर को स्कॉर्पियो में इधर-उधर घुमाने के बाद उन्हें सुनसान स्थान पर छोड़ दिया था। पुलिस द्वारा बदमाशों के बारे में और जानकारी की जा रही।

पुलिस ने लूटी गई प्याज की कीमत लगभग 9 लाख बतायी है। इसके अलावा उनकी निशानदेही पर दो चार पहिया वाहन, तमंचे और कारतूस आदि भी बरामद किए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News