खुद को आतंकवादी बताकर धमकाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

कर्नाटक के चिकमंगलूर में खुद को आतंकवादी बताकर 50 रुपये की भारतीय मुद्रा पर धमकी नोट लिखने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2019-10-13 18:04 GMT

चिकमंगलूर । कर्नाटक के चिकमंगलूर में खुद को आतंकवादी बताकर 50 रुपये की भारतीय मुद्रा पर धमकी नोट लिखने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक हरीश पांडेय ने रविवार को यह जानकारी दी।
कन्नड़ भाषा में लिखे गये नोट में कहा गया, “ हमारा पाकिस्तान से आए छह लोगों का समूह है , जो बालेहोन्नुर में रह रहा है। हम हर भारतीय की हत्या कर देंगे। राज्य के सभी जिलों में हमारे लोग फैले हुए हैं और इनमें से दो बालेहोन्नुर में है। कुछ कन्नड़ लोग हमें समर्थन कर रहे हैं, जिससे हमने यह नोट कन्नड़ भाषा में लिखा है।

पुलिस ने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें पोस्ट न करने की अपील की है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिले में ऐसी कोई गतिविधियां नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News