हजारों घन मीटर रेत जब्त

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध रेत जब्त की है।;

Update: 2019-08-31 11:33 GMT

भिंड । मध्यप्रदेश के भिंड जिले में खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध रेत जब्त की है।

खनिज विभाग के मुताबिक लहार के अजनार क्षेत्र में कल शाम की गई कार्रवाई में करीब पांच हजार घनमीटर से अधिक रेत डंप थी। विभाग ने रेत जब्त कर ली है। इससे पहले टीम ने अटेर क्षेत्र में चंबल नदी का रेत डंप होने की शिकायत पर भी कार्रवाई की।

कलेक्टर छोटे सिंह ने आज यहां बताया कि रेत के अवैध कारोबार पर सख्ती से तभी रोक लग सकती है जब पर्याप्त पुलिसबल उपलब्ध हो। रेत जब्त कराने की कार्यवाही की जा रही है। अभी करीब 63 हजार 600 घन मीटर रेत को जब्त किया गया है।


Full View

Tags:    

Similar News