जो बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ आवाज़ उठाता हैं उन्हें पीटा जाता है: राहुल

राहुल ने दक्षिण भारत की वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के लिये नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुये कहा कि जो लोग भाजपा और आरएसएस के खिलाफ आवाज उठाते हैं उन्हें पीटा जाता है अौर मार दिया जाता है;

Update: 2017-09-06 15:00 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दक्षिण भारत की वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुये कहा कि जो लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ आवाज उठाते हैं उन्हें पीटा जाता है अौर मार दिया जाता है।

गौरी लंकेश की हत्या पर आज यहां मीडिया से बातचीत करते हुये  गांधी ने कहा कि मोदी हिन्दुत्व की राजनीति के कुशल खिलाड़ी हैं । उनके शब्दों में दो अर्थ होते हैं, एक अर्थ उनके आधार के लिये होता है और बाकी दुनिया के लिये अलग।  

गांधी ने कहा कि उन्होंने गौरी लंकेश की हत्या के संबंध में कर्नाटक के मुख्य मंत्री एस सिद्धारमैया से बात की है और उनसे कहा है कि जो लोग दोषी हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिये।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के खिलाफ बोलने वालों को पीटा जाता है। उन पर हमला किया जाता है और मार दिया जाता है। गाैरतलब है कि इस समय कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और गौरी लंकेश की कल बेंगलुरू में हत्या कर दी गयी थी। 
 

Tags:    

Similar News