गौहत्या के नाम पर निर्दोषों को मारने वालों को हो फांसी

केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद गाय के नाम पर मुसलमानों और दलितों के उत्पीड़न;

Update: 2017-07-15 17:59 GMT

गाजियाबाद (देशबन्धु)। केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद गाय के नाम पर मुसलमानों और दलितों के उत्पीड़न और उन पर हमले के मामले बढ़ने से माहौल लगातार गर्माता जा रहा है। इसी कड़ी में इंडियन मुस्लिम लीग की जिला कमेटी ने कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि भारत में वातावरण बेहद भयावह होता जा रहा है। गाय के नाम पर बेगुनाह मुस्लमानों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा जा रहा है।

मृत मवेशियों की खाल उतारने का कार्य करने वाले दलितों का भी जमकर उत्पीड़न किया जा रहा है। लीग ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की है कि गौहत्या के नाम पर मुस्लमानों को मारने वालों को फांसी की सजा दी जाए।

इन हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए तथा इन हमलों को करने और कराने वाले संगठन को तुरन्त बैन कर उन अपराधिक मुकदमा चलाया जाए। प्रदर्शन में जहीर अहमद मलिक अब्बासी, मुश्ताक कुरैशी, साबिर अल्वी, इसरार सूफी, असलम, हामिद, राजू आदि शामिल थे।

Tags:    

Similar News