जघन्य अपराध करने वालों को मिले सख्त सजा : शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने महिला जाति के साथ ज्यादती और जघन्य अपराध के दोषियों के विरूद्ध सख्त कदम उठाए जाने की बात करते हुए कहा कि इस तरह के अपराध करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए;
राजगढ़। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला जाति के साथ ज्यादती और जघन्य अपराध के दोषियों के विरूद्ध सख्त कदम उठाए जाने की बात करते हुए आज कहा कि इस तरह के अपराध करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
श्री चौहान ने यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर सहित अन्य स्थानों पर महिला जाति से ज्यादती अथवा जघन्य अपराध के दोषियों के खिलाफ कड़े कदम उठाना जरुरी है। उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही इस तरह के जघन्य अपराध करने वालों को कठोर दण्ड देने के पक्ष में रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका मानना है कि ऐसा अपराध करने वालों को फांसी पर लटकाने के साथ ही उन्हें तडफ़ा-तडफ़कर मारना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह न्यायालय से आग्रह करते हैं कि ऐसे मामले के आरोपी को निचली अदालत फांसी की सजा सुना देती है, तो उच्चतम न्यायालय भी इसी सजा की पुष्टि करते हुए, ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को मौत की सजा को बरकरार रखेगी, तो इन आतताईयों में खौफ पैदा होगा।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समय हमने बालिकाओं के साथ की जाने वाली अमानवीय घटनाओं पर फांसी की सजा देने का कानून बनाया था। उन्होंने कहा कि उस समय हमने 23 मामलो में फांसी की सजा दी थी, लेकिन वे उच्च अदालतों से बच गए। इसलिए अगर निचली अदालतों के फैसलो को सुरक्षित रखा जाए तो भय पैदा होगा।