महागठबंधन के सभी सातों दल के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में की गई इसकी घोषणा

बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाईटेड), कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में महागठबंधन के सभी सातों दल द्वारा संयुक्तरूप से किये गए संवाददाता सम्मेलन में कुढ़नी उप-चुनाव में जदयू के श्री मनोज कुशवाहा के महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की गई;

Update: 2022-11-12 20:43 GMT

पटना। बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाईटेड), कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में महागठबंधन के सभी सातों दल द्वारा संयुक्तरूप से किये गए संवाददाता सम्मेलन में कुढ़नी उप-चुनाव में जदयू के श्री मनोज कुशवाहा के महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की गई।

उक्त संवाददाता सम्मेलन में जनता दल (यू0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह् सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’, राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव श्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन मोहन झा, हम (से) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार में मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन, सीपीआई माले के श्री केडी यादव, सीपीएम के श्री अरुण कुमार, सीपीआई के श्री रामनरेश पांडे, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, राजद कोटे से मंत्री श्री आलोक मेहता, सीपीआई के पूर्व एमएलसी श्री संजय कुमार, बिहार विधान परिषद के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिहं ‘‘गांधीजी’’ स0वि0प0 श्री रवीन्द्र प्रसाद सिंह तथा प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री राजेश राठौर उपस्थित थे।

जनता दल (यू0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ललन’’ ने महागठबंधन समर्थित जदयू के प्रत्याशी श्री मनोज कुशवाहा के नाम की घोषणा करते हुए राजद द्वारा सीटींग सीट जदयू के देने के लिए राजद नेतृत्व को धन्यवाद दिया।

इसके पूर्व राजद के प्रधान महासचिव श्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से राजद के सीटींग विधायक थे पर गठबंधन धर्म का पालन करते हुये इस महागठबंधन की मजबूती के लिए हमलोगों ने यह सीट जदयू को देने का निर्णय लिया है। हम बिहार के साथ-साथ देश को यह संदेश देना चाहते हैं कि हमारे इस महागठबंधन में कोई कमजोरी नहीं है

। किसी भी गठबंधन के दलों में त्याग की भावना होनी चाहिए। आज हमने त्याग किया है, कल जरूरत पड़ने पर महागठबंधन के हमारे सहयोगी दल भी हमारे लिए त्याग करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News