यह भूमिका मेरी अब तक निभाई गई भूमिकाओं से बेहद अलग है : कैथरीन
आगामी तेलुगू फिल्म 'गौतम नंदा' को लेकर उत्साहित अभिनेत्री कैथरीन ट्रेसा का कहना है कि दर्शक उन्हें इस फिल्म में उनके अब तक के सबसे ग्लैमरस अंदाज में देखेंगे;
चेन्नई। आगामी तेलुगू फिल्म 'गौतम नंदा' को लेकर उत्साहित अभिनेत्री कैथरीन ट्रेसा का कहना है कि दर्शक उन्हें इस फिल्म में उनके अब तक के सबसे ग्लैमरस अंदाज में देखेंगे।
उन्हें विश्वास है कि दर्शकों को उनका यह नया अदांज जरूर पसंद आएगा। फिल्म में वह मुग्धा की भूमिका में दिखाई देंगी।
कैथरीन ने कहा, "यह भूमिका मेरी अब तक निभाई गई भूमिकाओं से बेहद अलग है। मैं स्क्रीन पर अब तक इतनी ग्लैमरस नजर नहीं आई हूं। मुझे उम्मीद है कि फिल्म में मुझे जिस तरह पेश किया है, दर्शकों को वह जरूर पसंद आएगा।"
कैथरीन ने अपने सहकलाकार गोपीचंद के बारे में कहा कि उनका मेकओवर सभी को हैरान कर देगा।
उन्होंने कहा, "मैं उन्हें देखकर हैरान रह गई। आपको गोपीचंद एक नए रूप में दिखाई देंगे। उनकी भूमिका बहुत स्टाइलिश है और खास है। उनके साथ काम करना मजेदार रहा।"
सम्पत नंदी द्वारा निर्देशित फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी। इसमें हंसिका मोटवानी भी प्रमुख भूमिका में हैं।