यह नयी सरकार प्रचार कम, काम ज्यादा करेगी - कमलनाथ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश काे विकसित बनाने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा;
भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश काे विकसित बनाने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा है कि नयी सरकार से लोगों को नाउम्मीदी नहीं होगी और यह सरकार प्रचार कम, काम ज्यादा करेगी।
कमलनाथ ने शनिवार को सत्तरवें गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य की जनता के नाम अपने संदेश में यह बात कही है। उन्होंने छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर आयोजित गरिमामय समारोह में राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराने के साथ शानदार परेड की सलामी ली। वहीं राज्य स्तरीय मुख्य आयोजन यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया। इसके अलावा विभिन्न जिला मुख्यालयों पर आयोजित समारोहों में विभिन्न मंत्रियों, अन्य जनप्रतिनिधियों और कलेक्टरों ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
कमलनाथ ने अपने संदेश में कहा कि सरकार ने विषम वित्तीय परिस्थितियों में कार्य संभाला है, लेकिन जनता से किये गये वादों को पूरा करने में वित्तीय बाधा आड़े नहीं आने दी जायेगी। वित्तीय प्रबंधन को मजबूत बनाने के अनेक कदम उठाये जायेंगे। करों की चोरी की रोकथाम और राजस्व बढ़ाने की व्यवस्था को पुख्ता कर एवं आय के नए साधनों को लागू कर वित्तीय संसाधन जुटाये जायेंगे। सरकार ऐसी योजनाओं को बदलेगी या समाप्त करेगी, जो आम लोगों के लिये अब जरूरी नहीं रह गई हैं।
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के रूप में लगभग डेढ़ माह पहले 17 दिसंबर को पदभार संभाला है। इसके पहले राज्य में पंद्रह वर्षों से भाजपा की सरकार थी। श्री कमलनाथ ने सत्ता में आते ही किसानों की कर्जमाफी की महत्वाकांक्षी योजना समेत विभिन्न वचनों को पूरा करने का कार्य शुरू कर दिया है।