ब्लेक ने इस तरह किया पति रयान को बर्थडे विश

अभिनेत्री ब्लेक लिवली ने अपने पति अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स को उनके जन्मदिन पर बेहद ही मजेदार अंदाज में विश किया।;

Update: 2019-10-25 19:07 GMT

लॉस एंजेलिस । अभिनेत्री ब्लेक लिवली ने अपने पति अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स को उनके जन्मदिन पर बेहद ही मजेदार अंदाज में विश किया। ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, रेनॉल्ड्स के जन्मदिन पर लिवली ने दोनों की एक सेल्फी पोस्ट की जिसमें वह अपनी अंगुलियों से रेनॉल्ड्स के नाक को पकड़ी हुई हैं।

तस्वीर के कैप्शन में लिवली ने लिखा है, "मैंने एक अच्छी तस्वीर चुनी है।"

रयान ने 23 अक्टूबर को अपना 43वां जन्मदिन मनाया और इस मौके पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी।

Full View

Tags:    

Similar News