ये बंगाल है यहां टीएमसी के कार्यकर्ता को ब्लैकमेल नहीं कर सकते: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिना किसी संगठन का नाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा कि यह बंगाल है और यहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के किसी भी कार्यकर्ता को ब्लैकमेल नहीं किया जा सकता;
मिदनापुर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिना किसी संगठन का नाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा कि यह बंगाल है और यहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के किसी भी कार्यकर्ता को ब्लैकमेल नहीं किया जा सकता। ममता बनर्जी ने सोमवार सुबह मिदनापुर कॉलेज के मैदान में हजारों लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा, “ आप हालांकि टीएमसी का एक कार्यकर्ता अपनी ओर कर सकते हैं क्योंकि टीएमसी इसी मिट्टी पर जन्मी हुई पार्टी है। हमारी पार्टी के कार्यकर्ता ताकत, जातिवाद और गुंडागर्दी के दम पर पार्टी नहीं छोड़ सकते।”
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने टीएमसी प्रमुख के भाषण पर जमकर नारेबाजी की। इस कार्यक्रम में अधिकारी, सुवेन्दु, सिसिर और दिब्येन्दु के परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ। सुवेन्दु ने बताया कि उसे बुलाया नहीं गया था।