जैसलमेर में टर्बों से टकराकर सेना का ट्रक पलटने से तेरह जवान घायल

राजस्थान के सीमांत जैसलमेर जिले के रामगढ़ कस्बे के पास आज सुबह सेना का ट्रक टर्बो गाड़ी से टकराकर पलटने से तेरह जवान घायल हो गये।;

Update: 2019-12-15 12:19 GMT

जैसलमेर।  राजस्थान के सीमांत जैसलमेर जिले के रामगढ़ कस्बे के पास आज सुबह सेना का ट्रक टर्बो गाड़ी से टकराकर पलटने से तेरह जवान घायल हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के पास जोगा फांटे पर सुबह करीब छह बजे कोहरे के कारण सेना का ट्रक और टर्बो गाड़ी आपस में टकरा गये। इससे सेना का ट्रक पलट गया जिससे सेना के तेरह जवान घायल हो गए जिन्हें 108 एवं आर्मी के एम्बूलेंस द्वारा जिले के जवाहर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।

घायलों में कई जवानों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद सेना के उच्चाधिकारी एवं पुलिस मौके पर पहुंची।
 

Full View

Tags:    

Similar News