बांसवाड़ा में मिशन इंद्रधनुष का तीसरा चरण बाईस दिसम्बर से
राजस्थान में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की दृष्टि से बांसवाड़ा सहित पांच जिलों में मिशन इंद्रधनुष का तीसरा चरण बाईस दिसंबर से शुरू होगा;
बांसवाडा । राजस्थान में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की दृष्टि से बांसवाड़ा सहित पांच जिलों में मिशन इंद्रधनुष का तीसरा चरण बाईस दिसंबर से शुरू होगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अभियान के तहत दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकारण किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सभी जगहों पर आईईसी के माध्यम से भी टीकाकारण को लेकर समझाया जा रहा है।
आरसीएचओ डॉ नरेंद्र कोहली ने बताया कि तीन चरणों में आयोजित हो रहे मिशन इंद्रधनुष के इस तीसरे चरण के तहत बच्चों को रोटा, पीवीसी, डीपीटी, विट ए, बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, एफआईपीबी, मीजल्स, विटामीन ए के टीके लगाए जाएंगे। इसी के साथ गर्भवतियों को टीटी वन, टीटी टू और टीटी बी के टीके लगाए जाएंगे। पांच जिलों में बांसवाड़ा के अलावा बाड़मेर, चित्तौडग़ढ़, नागौर और सवाईमाधोपुर शामिल है। दो चरणों में जो बच्चे टीकाकरण से वंचित है, उनका अंतिम चरण में टीकाकरण किया जाएगा।