चोरों ने स्कूल से रिकॉर्ड को किया चोरी
कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित प्राईमरी स्कूल से चोरों ने सरकारी रिकॉर्ड को चोरी कर लिया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-06-27 12:55 GMT
पलवल। कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित प्राईमरी स्कूल से चोरों ने सरकारी रिकॉर्ड को चोरी कर लिया। पुलिस ने स्कूल के मुख्य अध्यापक की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जांच अधिकारी महेंद्र सिंह के अनुसार न्यू कालोनी स्थित प्राईमरी स्कूल के मुख्य अध्यापक संजय बाला ने शिकायत दर्ज कराई है कि चोरों ने गत दिवस स्कूल कार्यालय से स्कूल के सरकारी रिकॉर्ड को चोरी कर लिया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। इसी प्रकार चोरों ने न्यू कालोनी निवासी सुनील की बाइक को घर के बहार से चोरी कर लिया।