राजस्थान में चोर देर रात एटीएम ले गये
राजस्थान के जयपुर जिले के जमवारामगढ थानाक्षेत्र में चोर कल देर रात एटीएम ले गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-27 15:11 GMT
जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले के जमवारामगढ थानाक्षेत्र में चोर कल देर रात एटीएम ले गये। पुलिस के अनुसार एटीएम में करीब 17 लाख रूपये थे।
एटीएम को रखने के लिए सुरक्षित इंंतजाम नहीं करने से चोरों को एटीएम ले जाना आसान रहा। एक बोलेरो में सवार आधा दर्जन चोरों की यह करतूत बताई जा रही है।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को देखा जिसमें एक बदमाश की तस्वीर दिखाई देने पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस तीन संदिग्ध बदमाशों से थाने में पूछताछ कर रही है।