चोरों ने रात्रि प्रहरी को पीट-पीट कर मार डाला

 बिहार में पूर्णियां जिले के के.नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने विरोध करने पर एक दुकान में तैनात रात्रि प्रहरी को पीट-पीट कर मार डाला।;

Update: 2019-12-09 13:41 GMT

पूर्णियां।  बिहार में पूर्णियां जिले के के.नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने विरोध करने पर एक दुकान में तैनात रात्रि प्रहरी को पीट-पीट कर मार डाला।


पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गोकुलपुर पंचायत के गोकुलपुर गांव स्थित एक दुकान में कल देर रात चोरों ने चोरी करने की कोशिश की और विरोध करने पर रात्रि प्रहरी कारे लाल मेहता (42) का अपहरण कर लिया। इसके बाद रात्रि प्रहरी को दुकान से कुछ दूर पिसरिया पुल के निकट ले जाकर लाठी से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। चोर दुकान में रखे नगद रुपये तथा कीमती सामान भी लेकर फरार हो गयें।


सूत्रों ने बताया कि सुबह में ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पूर्णियां सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सिलसिले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।

 

Full View

Tags:    

Similar News