अमेरिका संग लंबी अवधि में व्यापार असंतुलन नहीं रहेगा : चीन
अमेरिका में चीन के राजदूत कुई तियानकाई ने कहा कि बीजिंग और वाशिंगटन के बीच लंबी अवधि में व्यापार असंतुलन नहीं रहेगा;
वाशिंगटन। अमेरिका में चीन के राजदूत कुई तियानकाई ने कहा कि बीजिंग और वाशिंगटन के बीच लंबी अवधि में व्यापार असंतुलन नहीं रहेगा। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के मुताबिक, यहां पॉलिसी रिसर्च ऑर्गनाइजेशन सेंटर फॉर स्ट्रेटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआईएस) द्वारा आयोजित अमेरिका-चीन संबंधों के 40 साल विषय पर समूह चर्चा के दौरान चीनी राजदूत ने यह बयान दिया।
उन्होंने कहा कि दरअसल चीन और अमेरिका की अर्थव्यवस्था एक-दूसरे पर निर्भर है और बीजिंग को उम्मीद है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में तरक्की जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पिछले चार दशक के दौरान अमेरिका को चीन की अर्थव्यवस्था से फायदा हुआ है।
चीनी राजदूत ने पहले छोटी अवधि की समस्याओं का समाधान तलाशने और उसके बाद लंबी अवधि के लिए अनुकूल उपाय तलाशने के लिए चीन और अमेरिका की ओर ठोस प्रयास किए जाने की आवश्यकता बताई।