केरल के पुनर्निर्माण के लिए फंड की कोई समस्या नहीं होगी: विजयन
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने आज भरोसा जताया कि केरल के पुनर्निर्माण के लिए फंड की कोई समस्या नहीं होगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-26 18:26 GMT
तिरुवनंतपुरम। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने आज भरोसा जताया कि केरल के पुनर्निर्माण के लिए फंड की कोई समस्या नहीं होगी।
विजयन ने एक टीवी चैनल से कहा, "आज सभी क्षेत्र के लोग केरल के लिए योगदान कर रहे हैं। कल्पना कीजिए यदि सभी कामकाजी लोग केरल के लिए एक दिन का वेतन देने का निर्णय लेते हैं तो कितना पैसा हो जाएगा।"
उन्होंने दोहराया कि यूएई के शासक ने 10 करोड़ डॉलर देने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वादा किया था।
विजयन ने कहा, "आज मुद्दा राशि का नहीं है, बल्कि मुद्दा धनराशि को स्वीकारे जाने का है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा।"