'ड्रीमर्स' के दर्जे को वैध बनाने के लिए कोई समझौता नहीं होगा: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि बिना दस्तावेजों के बचपन में अमेरिका आकर बसे लाखों 'ड्रीमर्स' के दर्जे को वैध बनाने के लिए कोई समझौता नहीं होगा;
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि बिना दस्तावेजों के बचपन में अमेरिका आकर बसे लाखों 'ड्रीमर्स' के दर्जे को वैध बनाने के लिए कोई समझौता नहीं होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप ने रविवार सुबह मामले में अपना रुख स्पष्ट करते हुए ट्वीट कर कहा "डीएसीए डील पर और समझौता नहीं।" डीएसीए यानि 'डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल्स' ओबामा प्रशासन का एक कार्यक्रम है, जो 'ड्रीमर्स' को अमेरिका से निकाले जाने से सुरक्षा प्रदान करता है।
These big flows of people are all trying to take advantage of DACA. They want in on the act!
ट्रंप ने पिछले साल इसे बंद कर दिया था और सांसदों को इस मुद्दे पर स्थायी समाधान लेकर आने के लिए छह महीने का समय दिया था।
हालांकि, कांग्रेस इस मुद्दे पर एक आम सहमति बनाने में नाकाम रही है और इस मामले में प्रगति रुक गई है।
ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर दावा किया कि सीमा पर गश्त लगाने वाले एजेंट 'हास्यास्पद उदार (लोकतांत्रिक) कानूनों' की वजह से अपना काम उचित ढंग से काम नहीं कर पा रहे। ये कानून देश में अवैध रूप से रह रहे लोगों को पकड़े जाने पर रिहा होने का मौका देते हैं।
Border Patrol Agents are not allowed to properly do their job at the Border because of ridiculous liberal (Democrat) laws like Catch & Release. Getting more dangerous. “Caravans” coming. Republicans must go to Nuclear Option to pass tough laws NOW. NO MORE DACA DEAL!
इस मुद्दे पर बहस को खत्म करने और इस पर कानून बनाने के लिए 100 सदस्यों वाले सीनेट को 60 मतों की जरूरत होगी, लेकिन रिपब्लिकन के पास सिर्फ 51 सीटें हैं और इसके सीनेट नेता ट्रंप द्वारा नियम में बदलाव लाने के फैसले का विरोध करते रहे हैं।