दिल्ली हाईकोर्ट में 'शेम' बोले जाने की जांच होगी

दिल्ली हाईकोर्ट ने आज कहा कि गुरुवार को जामिया के छात्रों को अंतरिम सुरक्षा देने से इंकार किए जाने पर मुख्य न्यायाधीश डी. एन पटेल के खिलाफ 'शेम' बोले जाने की अभूतपूर्व घटना की जांच;

Update: 2019-12-20 12:33 GMT

नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट ने आज कहा कि गुरुवार को जामिया के छात्रों को अंतरिम सुरक्षा देने से इंकार किए जाने पर मुख्य न्यायाधीश डी. एन पटेल के खिलाफ 'शेम' बोले जाने की अभूतपूर्व घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी। मुख्य न्यायाधीश डी. एन पटेल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने कहा, "मामले को एक समिति के पास भेजा जाएगा और उसके बाद हम कार्रवाई करेंगे।"

वकीलों के एक समूह द्वारा इस मामले को मुख्य न्यायाधीश पटेल के सामने उठाए जाने के बाद यह बयान सामने आया है।

वकीलों ने घटना माफी मांगी और स्वत: संज्ञान में लेकर अवमानना की एक कार्रवाई शुरू करने की मांग की। वहीं एक वकील ने सुझाव दिया कि सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Full View

Tags:    

Similar News