इन्दौर-दुबई फ्लाइट शुरू करने पर शीघ्र निर्णय होगा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज दुबई में एमीरेट्स एयरलाइन समूह के चेयरमैन और सीईओ एच.एच. शेख अहमद बिन सईद अल मखदूम से भेंट कर इन्दौर-दुबई के लिये एमीरेट्स प्लाइट चालू करने पर चर्चा की।;

Update: 2019-11-06 15:59 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज दुबई में एमीरेट्स एयरलाइन समूह के चेयरमैन और सीईओ एच.एच. शेख अहमद बिन सईद अल मखदूम से भेंट कर इन्दौर-दुबई के लिये एमीरेट्स प्लाइट चालू करने पर चर्चा की।

यहां प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार एच.एच. शेख मखदूम द्वारा इस संबंध में शीघ्र निर्णय करने का आश्वासन दिया गया। एयरलाइन मुख्यालय में हुई इस भेंट के दौरान मुख्य सचिव एस.आर. मोहन्ती और प्रदेश के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ और एच.एच. शेख मखदूम के बीच एमीरेट्स समूह द्वारा मध्यप्रदेश में लाॅजिस्टिक हब के निर्माण पर भी विस्तार से बात हुई।

Full View

Tags:    

Similar News