मौहल्ला क्लीनिक में गड़बड़ थी और घपले हो रहे थे : माकन
कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित किए गए मौहल्ला क्लीनिक में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे को जोरशोर से उठाना शुरूकर दिया है;
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित किए गए मौहल्ला क्लीनिक में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे को जोरशोर से उठाना शुरूकर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने आज फेसबुक लाईव द्वारा भंडाफोड़ करते हुए कहा कि उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार को शर्तां के साथ मौहल्ला क्लीनिक चलाने की इजाजत दी है इससे साफ है कि उपराज्यपाल ने भी माना है कि दिल्ली सरकार द्वारा पहले से चलाये जा रहे मौहल्ला क्लीनिकों में गड़बड़ी थी और घपले हो रहे थे।
उन्होंने कहा कि पहले से चल रहे मौहल्ला क्लीनिकों में भ्रष्टाचार के चलते खर्च किए गए करोड़ों रुपये को वसूल कर दिल्ली सरकार के खजाने में अभी तक क्यों नही डाला गया। माकन ने आर्थिक सर्वेक्षण 2014-2015 कहा हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में 95 अस्पताल, 1389 डिस्पेन्सरी, 267 मेटरनिटी होम्स, 973 पोलीक्लीनिक, 16 मेडिकल कॉलेज, 48096 बेड।
कांग्रेस की दिल्ली सरकार ने 2004-2014 के बीच में 15155 अस्पतालों में लगाए गए थे अर्थात 1500 बेड प्रतिवर्ष के हिसाब से बनाए गए। जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सत्ता संभाली उस समय कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई स्वास्थ्य के क्षेत्र की उपरोक्त सारी सुविधाएं उपलब्ध थी लेकिन आप की दिल्ली सरकार ने सुविधाओं को मजबूत करने की बजाय आनन-फानन में बिना कोई नीति तैयार किए तथा अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए मौहल्ला क्लीनिक खोल डाले। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के 217 जन सर्वेक्षकों ने मौहल्ला क्लिनिकों का सर्वेक्षण किया और रिपोर्ट में बताया कि दिल्ली सरकार ने सभी नियम व कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए 158 मौहल्ला क्लीनिक स्थापित किए थे जिसमें से 102 मौहल्ला क्लीनिक किराए पर चल रहे हैं। कई मौहल्ला क्लीनिक आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के घरों पर मार्केट से कई गुणा ज्यादा किराया देकर चलाए जा रहे हैं।
जो कि सरेआम भ्रष्टाचार है तथा दिल्ली के करदाताओं की खूनपसीने की कमाई की बर्बादी है। इन क्लीनिकों में प्राईवेट डाक्टरों को बैठाया गया है जो प्रति माह चार लाख रुपये तक कमा रहे हैं और औसतन 36 सैंकड में एक मरीज की जांच करते हैं। दिल्ली सरकार द्वारा किए भाई-भतीजावाद का उदाहरण देते हुए अजय माकन ने कहा कि मुनिरका में स्थापित मौहल्ला क्लीनिक आम आदमी पार्टी के विधायक के चाचा के मकान में, मोहन गार्डन में चल रहा क्लीनिक आप पार्टी के कार्यकर्ता के संबधी के यहां है।