किसी तरह के दबाव में नहीं हैं एटीके के अंतरिम कोच एशले वेस्टवुड
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में संघर्ष कर रही एटीके ने अपने मुख्य कोच टेडी शेरिंघम को बर्खास्त कर दिया;
कोलकाता। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में संघर्ष कर रही एटीके ने अपने मुख्य कोच टेडी शेरिंघम को बर्खास्त कर दिया। बावजूद इसके उनके स्थान पर अंतरिम मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालने वाले एशले वेस्टवुड का कहना है कि वह किसी तरह के दबाव में नहीं हैं।
एटीके ने बुधवार को ही शेरिंघम को बर्खास्त करने की जानकारी दी है।
वेस्टवुड ने कहा, "हमारे पास ज्यादा बदलाव करने का समय नहीं। मुझे उम्मीद है हम थोड़े समय में ही कुछ नया करेंगे। कुछ नए चेहरे बदलाव ला सकते हैं।"
उन्होंने कहा, "हम निराश नहीं हैं। हम अंकतालिका में सबसे नीचे नहीं हैं। कुछ परिणाम काफी करीबी थे। देखते हैं कि हम कहां जाते हैं। हम पर किसी तरह का दबाव नहीं है। हम बस सही दिशा में जाना चाहते हैं।"
मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी शेरिंघम को बर्खास्त करने का फैसला टीम प्रबंधन ने गुरुवार को चेन्नयन एफसी के खिलाफ होने वाले मैच से पहले लिया है।