मेरी शादी में भी समस्या है: क्रिस्टन बेल
हॉलीवुड अभिनेत्री क्रिस्टन बेल का कहना है कि उन्होंने कभी भी अपनी शादी को बेहद सफल और बढ़िया दिखाने की कोशिश नहीं की है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-15 16:00 GMT
लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री क्रिस्टन बेल का कहना है कि उन्होंने कभी भी अपनी शादी को बेहद सफल और बढ़िया दिखाने की कोशिश नहीं की है।
बेल की शादी अभिनेता डैक्स शेपर्ड से 2013 में हुई थी। दंपति दो बेटियों लिंकन और डेल्टा के माता-पिता हैं। वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, बेल ने कहा कि उनकी शादी में भी अन्य रिश्तों की तरह समस्या है।
बेल ने रेडबुक पत्रिका को बताया, "इंसान स्वीकार किए जाने से ज्यादा और कुछ नहीं चाहता और मैं इससे अलग नहीं हूं। यह सब कुछ बढ़िया दिखा कर नहीं हो सकता।"