अवकाश प्राप्त वैज्ञानिक के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर सिग्मा एक में रहने वाले सेवानिवृत्त वैज्ञानिक नित्यानंद के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने छह तोला सोना समेत कुल पांच लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया;

Update: 2023-02-05 05:01 GMT

ग्रेटर नोएडा। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर सिग्मा एक में रहने वाले सेवानिवृत्त वैज्ञानिक नित्यानंद के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने छह तोला सोना समेत कुल पांच लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया।

दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना के दौरान पीड़ित पत्नी की फिजियोथेरेपी कराने अस्पताल गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस का दावा है जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। पुलिस को दी गई शिकायत में नित्यानंद ने कहा है कि वह सेवानिवृत्त वैज्ञानिक है। उनकी पत्नी की इन दिनों तबियत खराब चल रही है।

कैलाश अस्पताल से उनका उपचार चल रहा है। रोजाना पत्नी की फिजियोथेरेपी होती है। शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब नित्यानंद पत्नी को साथ लेकर अस्पताल गए थे। मौका पाकर चोर उनके घर में घुस गए।

चोरों ने मंदिर व उसके आस-पास रखे आभूषण, नकदी समेत पांच लाख की चोरी कर ली।

Full View

Tags:    

Similar News