शिवपुरी के एक सरकारी स्कूल में चोरी
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बम्हारी थाना अंतर्गत ग्राम डोंगरी के एक सरकारी स्कूल से सात हजार रुपए की नगदी की चोरी हो गयी है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-13 12:04 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बम्हारी थाना अंतर्गत ग्राम डोंगरी के एक सरकारी स्कूल से सात हजार रुपए की नगदी की चोरी हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के कार्यालय में रखे लगभग 7 हजार रुपए चुरा लिए। चोरी की जानकारी लगने पर स्कूल प्रबंधन ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोरों को तलाश प्रारंभ कर दी है।