बाजार अतरिया के युवाओं ने उठाया बच्चों के अध्यापन का बीड़ा

शिक्षाकर्मियों की हड़ताल के बाद खैरागढ़ क्षेत्र में ठप्प अध्ययन-अध्यापन व्यवस्था को पटरी पर लाने ग्राम बाजार अतरिया के सेवाभावी युवाओं ने बच्चों के अध्यापन कार्य का बीड़ा उठाया हैं

Update: 2017-11-28 15:28 GMT

राजनांदगांव।  शिक्षाकर्मियों की हड़ताल के बाद खैरागढ़ क्षेत्र में ठप्प अध्ययन-अध्यापन व्यवस्था को पटरी पर लाने ग्राम बाजार अतरिया के सेवाभावी युवाओं ने बच्चों के अध्यापन कार्य का बीड़ा उठाया हैं। शिक्षाकर्मियों की हड़ताल के बाद से ही यह देखने में आ रहा हैं कि सरकारी स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन व्यवस्था पटरी से उतर गई हैं जिसका असर 9वीं से 12वीं के बच्चों पर पड़ता देख बाजार अतरिया के युवाओं ने एक सकारात्मक पहल की।

गुरूवार को प्राचार्य आरके बख्शी से अनुमति लेकर 12 सदस्यीय युवाओं की टीम ने स्कूल में बच्चों को अलग-अलग विषय पढ़ाये। युवाओं की टोली की अगुवाई करने वाले दिनेश साहू ने बताया कि हड़ताल की वजह से हो रही पढ़ाई की बर्बादी देखकर युवाओं ने एकजुट होकर योग्यतानुसार बच्चों को पढ़ाने का निर्णय लिया।

टीम के ही युवा रवि उपाध्याय ने अनुमति ली और 9वीं से 12वीं तक की 12 कक्षाओं में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान जैसे विषयों की कक्षाएं दिनभर चलती रही। क्लास का चयन भी एैसे ही नहीं किया गया, बल्कि जो युवा बेरोजगार जिस विषय में पकड़ रखता है उसे उसी विषय की जिम्मेदारी दी गई।


 

Tags:    

Similar News