महाकालेश्वर मन्दिर के विकास और विस्तारीकरण का काम जल्द शुरू होगा
मध्यप्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर का विस्तार एवं विकास का कार्य शीघ्र शुरु किया जायेगा।;
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर का विस्तार एवं विकास का कार्य शीघ्र शुरु किया जायेगा।
संभागायुक्त आंनद कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महाकाल मन्दिर के विस्तार और व्यवस्थाओं में सुधार के लिये श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये 300 करोड़ रुपये की योजना शुरू करने के निर्देश दिये थे। निर्देशों के परिपालन में मन्दिर का विकास एवं विस्तारीकरण का कार्य शुरू हो गया है और दूसरे कार्य भी शुरू शीघ्र होंगे। करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के इस केन्द्र का सुनियोजित विकास किया जायेगा।
संभागायुक्त श्री शर्मा ने कलेक्टर के साथ त्रिवेणी संग्रहालय के नजदीक चल रहे विकास कार्यों व फेसिलिटी सेन्टर फेज-2 के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर निर्देश देते हुए कहा कि वाई फाई झोन भी बनाया जाये। मन्दिर का विकास मास्टर प्लान पर केन्द्रित है। स्मार्ट सिटी के माध्यम से राज्य सरकार करोड़ों रुपये के विकास कार्य कर रही है। मन्दिर के सम्पूर्ण क्षेत्र को हेरिटेज लुक दिया जा रहा है।