सेवा के लिए समर्पित समाज का कार्य अनुकरणीय : साक्षी महाराज

लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा (इकाई) द्वारा उन्नाव के सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंदहरि साक्षी महाराज का माना विमानतल पर भव्य स्वागत किया गया।;

Update: 2017-03-29 17:05 GMT

रायपुर। लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा (इकाई) द्वारा उन्नाव के सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंदहरि साक्षी महाराज का माना विमानतल पर भव्य स्वागत किया गया। कुम्हारी में निर्माणाधीन लोधेश्वरधाम देखने की उन्होने इच्छा जताई और कुछ समय निकालकर पहुंचे भी,उन्होने समाज के इस कार्य को अनुकरणीय प्रयास बताया। छत्तीसगढ़ व सीमा से लगे हुए प्रदेश महाराष्ट्र, झारखंड एवं पंजाब के लोधी समाज को केन्द्र की ओबीसी सूची में नाम जोड़ने हेतु मांग भी समाज की ओर से उनके समक्ष रखा गया। छत्तीसगढ़ में समाज की गतिविधियों की जानकारी देते हुए स्मारिका की सद्भावना प्रति उन्हे भेंट की। समाज के अध्यक्ष सुरेश सुलाखे की पीठ थप थपाकर उन्होने बधाई दी।

साक्षी महाराज हिन्दु नववर्ष के अवसर पर राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर आये हुए है।  उनसे सौजन्य मुलाकात के दौरान  छत्तीसगढ़ में समाज के लोगों का हाल चाल भी पूछा।  लोधेश्वरधाम के भावी निर्माण व संचालन के लिए राष्ट्रीय संगठन से मार्गदर्शन लेने की बात भी उन्होने कही। 

इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल,चंगोराभाठा इकाई के अध्यक्ष सुरेश कुमार सुलाखे, सचिव प्रहलाद दमाहे रायपुर, पुरनसिंह पटेल, हुलास लिल्हारे, जतन दमाहे दुर्ग, कैलाश लोधी, मोतीलाल धामड़े, राजेश नागपुरे, ओमप्रकाश दमाहे, धर्मराज धामड़े, यशवंत लिल्हारे, प्रहलउपर्युक्त जानकारी लोधी क्षत्रिय समाज के सचिव प्रहलाद दमाहे ने दी।

Tags:    

Similar News