कुएं में कूद कर महिला ने दी जान

 राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतड़ी थाना क्षेत्र की बिछरीयां की ढाणी में एक महिला अपने आठ साल के मंदबुद्धि बच्चे के साथ कुंए में कूद कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

Update: 2017-10-10 14:44 GMT

झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतड़ी थाना क्षेत्र की बिछरीयां की ढाणी में एक महिला अपने आठ साल के मंदबुद्धि बच्चे के साथ कुंए में कूद कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

डीएसपी विरेन्द्र मीणा एवं खेतड़ीनगर पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनो मृतको के शव कुएं से बाहर निकलवाया। दोनो मृतको के शवो का पोस्टमार्टम खेतड़ी के अजित अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से करवाया जायेगा।

पुलिस के अनुसार मृतका रामप्रयारी का आठ साल का बच्चा जन्म से मंदबुद्धि था और बच्चे की बीमारी से मृतक माहिला काफी परेशान रहती थी।
 

Tags:    

Similar News