गेहूं घोटाले की जांच अब तक नहीं हुई पूरी
करीब दो दशक पूर्व अास्ट्रेलिया से गेहूं की खरीद में करोड़ाें रुपये की दलाली खाये जाने के मामले की जांच अब तक पूरी नहीं हो पायी है जिस पर संसद की एक समिति ने नाराजगी जतायी है।;
नयी दिल्ली। करीब दो दशक पूर्व अास्ट्रेलिया से गेहूं की खरीद में करोड़ाें रुपये की दलाली खाये जाने के मामले की जांच अब तक पूरी नहीं हो पायी है जिस पर संसद की एक समिति ने नाराजगी जतायी है।
लोकसभा की सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति ने अपनी ताजा रिपोर्ट में इस बात पर खेद जताया है कि इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद इस मामले में अभी तक केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच पूरी नहीे हुई है।
समिति ने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय से कहा है कि वह जांच ब्यूरो से इस मामले की जांच शीघ्रता से पूरी करने पर जोर दे ताकि मामले को तार्किक परिणति तक पहुंचाया जा सके।
समिति ने 2008 में इस मामले को अपने संज्ञान में उस समय लिया जब भारतीय जनता पार्टी के सांसद संतोष गंगवार ने 23 दिसंबर को एक अतारांकित प्रश्न के जरिये सरकार से इस संबंध में ब्योरा मांगा।
उन्होंने पूछा था कि क्या राज्य व्यापार निगम के अधिकारियों की संलिप्तता वाले गेंहू आयात घोटाले का पता चला है और क्या उसकी जांच चल रही है तथा उसका ब्योरा क्या है।