चोरों को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के मिर्जापुर क्षेत्र में चोरी के आरोपियों को पकड़ने के गई फर्रुखाबाद की एसओजी टीम और स्थानीय थाने की पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया;

Update: 2019-07-18 01:55 GMT

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के मिर्जापुर क्षेत्र में चोरी के आरोपियों को पकड़ने के गई फर्रुखाबाद की एसओजी टीम और स्थानीय थाने की पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मिर्जापुर क्षेत्र के इस्लामनगर गांव में बुधवार को फर्रुखाबाद जिले की शमशाबाद थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने चोरी के तीन आरोपियों के घर दबिश दी और जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके ले जा रही थी तभी ग्रामीणों ने उनपर पथराव कर दिया । हमला करने वालों को खदेडने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पडी। ग्रामीणों के हमलों में पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं और कुछ पुलिसकर्मियों को भी पत्थर लगे हैं। 

उन्होंने बताया कि पुलिस पर हमले की सूचना अधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है । ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने दबिश के दौरान परिवार से मारपीट की और एक झोपड़ी में आग लगा दी थी। महिलाओं ने पुलिस द्वारा की फायरिंग के खाली कारतूस भी अधिकारियो को दिखाये। मामले की छानबीन की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News