श्रमदान कर ग्रामीणों ने बदल दी तालाब की तस्वीर
तालाब को ग्रामीणों ने पिछले दो माह से श्रमदान कर नया तालाब बनाकर तालाब की तस्वींर बदल दी है;
तखतपुर। आम निस्तारी के लिए गांव में पानी के संकट को देते हुए ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में जीर्ण अवस्था में पड़े तालाब को ग्रामीणों ने पिछले दो माह से श्रमदान कर नया तालाब बनाकर तालाब की तस्वींर बदल दी है। अन्ना हजारे से मिलने के बाद ग्रामीणों को मिली प्रेरणा से सम्पूर्ण ग्रामवासियों ने हाथ से हाथ मिलाकर गावं में तालाब तैयार कर लिया।
विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत केकती में गर्मी आते ही पेयजल संकट उत्पन्न हो जाता है और गांव में आम निस्तारी के लिए पानी की समस्या हो जाती है शासन के कई बार गावं में जीर्ण अवस्था में पड़े तालाब में कार्य कराने की मांग को लेकर कई बार आवेदन दिया पर ध्यान नही देने पर ग्रामीणों ने स्वयं ही सरपंच शैलेंद्र सिंह क्षत्री के साथ मिलकर श्रमदान कर इस तालाब को ठीक करने का संकल्प लगभग दो माह पूर्व लिया।
गावं का यह तालाब निजी होने के कारण इस तालाब में मनरेगा के तहत कार्य होना संभव नही था इसलिए ग्रामीणों ने श्रमदान कर इस तालाब को नया रूप देने का बीड़ा उठाया और ग्रामीण प्रतिदिन जब गावं में मनरेगा के चल रहे गोदी खोदने के कार्य को सम्पन्न कर जब वे लौटते थे तब इसी सियाबन तालाब में श्रमदान प्रतिदिन एक घंटे करते थे और धीरे धीरे यह तालाब श्रमदान से अपने स्वरूप में आने लगा और ग्रामीणों की मेहनत से अब रंग लाने लगी है अब तालाब अपने मूल स्वरूप में आ गया है।
सरपंच शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वे अपने पंचायत केकती को महाराष्ट्र से खुशहाल पंचायतों की तरह अपनी पंचायत को भी बनाना चाहते है गांव में भू जल स्तर को सुधार लाने के लिए तालाब में श्रमदान कर तैयार किया गया है लगभग एक वर्ष पहले जब वे अन्ना हजारे से मिले थे तब से अपने जीवन में उनसे मिली प्रेरणा के आधार पर और पंचायत के कार्यो में शासन की मदद के अलावा अपने ही श्रम से पंचायत को नया रूप देने का जो संकल्प लिया था आज उसी संकल्प को ग्रामीणों के साथ मिलकर पूरा किया।
आज सियाबन तालाब के कार्य को पूर्ण होने में अंतिम दिवस श्रमदान किया गया जिसमें सरपंच शैलेंद्र सिंह क्षत्री, सेवा यादव, हरिचररण, ननकी यादव, कृपाशंकर कुर्रे, माखन यादव, प्रमोद कुर्रे, सुरेश कोशिक, फेकन यादव, घुराऊ यादव, सतरूपा कौशिक पंच एवं ग्रामवासी सहित अन्य उपस्थित रहे।
ग्रामीणों की मेहनत रंग लाई
ग्राम पंचायत केकती की जनता ने जागरूकता का परिचय देते हुए अस्ंाभव से कार्य को संभव कर दिखाया है और तालाब में किए श्रमदान में जनता को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने ने गिरते जल स्तर को रोकने के लिए यह तालाब महत्वपूर्ण होगा।
शैलेंद्र सिंह क्षत्री सरपंच ग्राम पंचायत केकती।