विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने जमकर पीटा
त्तर प्रदेश में गोण्डा के नवाबगंज क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक विक्षिप्त महिला की बच्चा चोर समझ कर जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-11 14:17 GMT
गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा के नवाबगंज क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक विक्षिप्त महिला की बच्चा चोर समझ कर जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने आज कहा कि अयोध्या के अस्पताल से भटक कर आयी विक्षिप्त महिला फूलजहां (35) शनिवार रात नवाबगंज के रहेली गांव में खेत में छिप गयी थी कि उसी दौरान ग्रामीणों की भीड़ ने महिला को बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई कर दी।
उन्होने कहा कि जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को भीड़ के चंगुल से आजाद कराया। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।