पारिवारिक विवाद के चलते महिला की पीट-पीट कर हत्या

बिहार में कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के सोहथा गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर आज एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी।

Update: 2017-10-15 13:36 GMT

कटिहार।  बिहार में कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के सोहथा गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर आज एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बातया कि सोहथा निवासी मीरा देवी और उनके परिवार के कुछ सदस्यों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था।

मीरा और उनके परिवार के लोगों के बीच किसी घरेलू मामले पर आज सुबह एक बार फिर विवाद बढ़ गया। देखते ही विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और परिवार के सदस्यों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी।

सूत्रों ने बताया कि पिटाई के कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसकी कुछ समय बाद ही मौत हो गयी। घटना के बाद मृत महिला का पति समेत परिवार के अन्य सदस्य फरार हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News