पुलिस का बलप्रयोग सरकार की बौखलाहट का परिणाम: कुलदीप बिश्नोई
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के समर्थन में हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ‘किसान महापंचायत‘ के आयोजन का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस की तरफ से बलप्रयोग करने की कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने आलोचना की;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-10 18:35 GMT
हिसार। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के समर्थन में हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ‘किसान महापंचायत‘ के आयोजन का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस की तरफ से बलप्रयोग करने की कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने आलोचना की।
अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री बिश्नोई ने करनाल में आज विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस की तरफ से वाटर कैनन और आंसू गैस छोड़ने की घटना को सरकार बौखलाहट बताया।
हरियाणा कांग्रेस ने पहले ही कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में व ‘केन्द्र सरकार की तानाशाही‘ के खिलाफ 15 जनवरी को राज भवन का घेरोव करने की घोषणा की है।