ट्रक खराब होने से लगा लंबा जाम
मुरादनगर सोमवार रात दिल्ली मेरठ राजमार्ग पर गंगनहर के निकट ट्रक खराब होने से भीषण जाम लग गया.....;
गाजियाबाद। मुरादनगर सोमवार रात दिल्ली मेरठ राजमार्ग पर गंगनहर के निकट ट्रक खराब होने से भीषण जाम लग गया। मेरठ जाने वाले मार्ग पर करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगने से यात्री हलकान हो गए। पुलिस सड़क से ट्रक को हटाकर देर रात तक जाम खुलवाने में मशक्कत करती रही। गंगनहर के निकट रात नौ बजे मेरठ की तरफ जाने वाले मार्ग पर ट्रक खराब हो गया। ट्रक खराब होने से इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति यह रही कि मेरठ जाने वाले मार्ग पर करीब दो किलोमीटर तक वाहन जाम में फंसे रहे।
जाम की स्थिति उस समय ज्यादा विकराल हो गई जब जाम में फंसे वाहन चालकों ने अपने वाहनों को गाजियाबाद की तरफ जाने वाले मार्ग से निकालना शुरू कर दिया। इससे गाजियाबाद जाने वाले मार्ग पर भी जाम की स्थिति बन गई। ट्रक खराब होने के आधे घंटे बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर सड़क से ट्रक हटवाया। तब जाकर जाम खुल पाया।