शहर में शान से लहराया जगह-जगह तिरंगा

इस्पात नगरी भिलाई में 26 जनवरी, 2018 (शुक्रवार) को देश के 69 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनेक आकर्षक और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया;

Update: 2018-01-27 16:34 GMT

भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई में 26 जनवरी, 2018 (शुक्रवार) को देश के 69 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनेक आकर्षक और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जयंती स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ एम रवि प्रात: 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएं।

श्री रवि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, अग्निशमन विभाग, शालेय एनसीसी और स्काउट तथा गाइड के मिले-जुले परेड की सलामी ली। इस अवसर पर जयंती स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा मास पीटी एवं साँस्कृतिक कार्यक्रम, अग्निशमन वाहनों का प्रदर्शन तथा विभिन्न विभागों और सामाजिक साँस्कृतिक संस्थाओं द्वारा झाँकियाँ भी निकाली। वहीं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा वन मिनट ड्रिल एवं डाग शो का प्रदर्शन किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्र्द्र में भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष राष्ट्रीय ध्वज फहराई तथा भर्ती मरीजों को फल व मिठाइयाँ वितरण किया गया। 

भिलाई-तीन पदुम नगर:-69वी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पदुमनगर भिलाई-तीन दुर्गा पंडाल में झण्डा रोहण किया गया। झण्डारोहण वरिष्ठ नागरिक मनहरण लाल शर्मा, पत्रकार खिलावन सिंह चौहान, पार्षद इंदुबाला साहू के द्वारा किया गया। झण्डारोहण पश्चात भाषण प्रतियोगिता, खेलकूद का आयोजन भी किया गया था। इस अवसर पर फिरोज खान, सूर्यकांत शर्मा, रिकु तिवारी, श्रीमती भावनी प्रभु, कपिल, संतोष पुरी गोस्वामी, राजेश कामली, संजय शर्मा, दुलेश पटेल, सुदामा पटेल, मिता ताई, शंकर राव सहित अनेक लोग उपस्थित थे। 

नगर निगम भिलाई चरोदा:-नगर निगम भिलाई चरोदा की महापौर श्रीमती चंद्रकांता माण्डले ने 26 जनवरी को समय सुबह 9 बजे गणतंत्र दिवस पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भिलाई 3 में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती चंद्रकांता मंडल ने ध्वजारोहण की। सभी उपस्थित विद्यार्थियों को  प्रेरित करते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामनाये की  साथ ही स्वछता अभियान, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे आदि जानकारियों से उपस्थित नागरिको को प्रोत्साहित करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ दिए। 

गुरु घासीदास शासकीय विद्यालय:-गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर गुरु घासीदास शासकीय विद्यालय एवं दिव्य मूर्ति विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया दिव्य अनुभूति विद्यालय में प्रतिभावान बच्चों ने आत्म सुरक्षा कराटे का प्रशिक्षण दिया गया एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया गया इस अवसर पर प्रमुख रुप से समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश घनघोरकर विधायक प्रतिनिधि संजय दानी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शारदा गुप्ता राष्ट्रबोध के संपादक एवं भाजपा के मीडिया प्रभारी पवन केसवानी भाजयुमो के जिला महामंत्री कन्हैया सोनी पूर्व पार्षद महेश वर्मा पूर्व पार्षद शोभूराम साहू प्रेरणा सामाजिक संस्था के प्रमुख मनीष सिंह अभिनव कुमार विनोद तिजारे राजकुमार शर्मा विपिन पाल गणपत राय सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज ने फहराया तिरंगा:-राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम उरला सामाजिक भवन दुर्ग में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के अध्यक्ष ठाकुर लाला सिंह चौहान, ठा. परेटन सिंह एवं ठाकुर, मनी सिंह चौहान उपस्थित थें। ठाकुर लाला सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में बताया की भारतीय संविधान को सम्मान देने के लिये 26 जनवरी को पूरे सम्मान के साथ हर वर्ष भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है क्योंकि आज ही के दिन 1950 में ये लागू हुआ था। भारत ने अपना पहला गणतंत्र दिवस 1950 में मनाया था। इस साल 2018 में भारत अपना 69वॉं गणतंत्र दिवस मना रहा हैं। परेटन सिंह ने तिरंगे की तीनों रंगों के महत्व को बताया।

जहॉं मनी सिंह ने बताया की बहु-संस्कृति स्वतंत्र भारत में जीने के लियेभारतीय लोगों को गर्व महसूस कराने के लिये इस दिन को हर वर्ष मनाया जाता हैं। देश के ईतिहास और संस्कृति पर ध्यानाकर्षण करने के लिये समाज के युवा विभिन्न पारंपरिक वेश भुषा मेंपहुॅंचेथे एवं अपने संस्कृति से संबंधित शौर्य,साहस,एवं विरता के गीत भी प्रस्तुत कियें। ठाकुर हरिश सिंह ने गॉंधी, सुभाषचंद्र बोस, पं. जवाहर लाल नेहरू के आदर्शोपर युवाओं को चलने की अपील की। समाज के सचिव ठाकुर युवराज सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक बंधुओ को हृदय से आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य-रितेश सिंह, हरिश सिंह, राजु सिंह, सुर्या सिंह, पुरन सिंह, मुकेश सिंह, सोनु सिंह, गोलु सिंह, कुमार सिंह, विक्रम सिंह, गिरीश सिंह, युवराज सिंह, मुकेश सिंह, टिकेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, हेमंत सिंह, नरेन्द्र सिंह, सुरज सिंह, संदीप सिंह, मानसिंह, मनमोहन सिंह, दिलीप सिंह, छोटु, संजय सिंह, समस्त राजपूत क्षत्रिय युवा गु्रप उपस्थितथेे।

शाारदा विद्यालय, रिसाली:-शारदा विद्यालय, रिसाली में उन्हत्तरवाँ गणतंत्र दिवस समारोह बड़े उत्साह एवं जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ ध्वजारोहण से किया गया। विद्यालय मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन माननीय विपिन ओझा ने ध्वज फहराया। ध्वज फहराते ही रंग-बिरगें पुश्प चारों ओर बिखर गए। इस सुंगधित एवं आनन्दित वातारण में राश्ट्रगान हुआ। विश्व शांति की कामना से कबूतरों को भी आसमान की ऊँचाई छूने हेतु आजाद किया गया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प-गुच्छ द्वारा किया गया। कदमताल के प्रदर्शन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुए। जिनमें देश-भक्ति की भावना मुख्य रूप से छायी रही। इस समारोह में समूहगान तथा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।

जो विभिन्न प्रातों की विशेषताओं पर आधारित थी। पूरा वातारण देषभक्ति की भावना से ओत-प्रोत था। ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा सेजल सिंह ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और वर्तमान समय में गणतांत्रिक परिवेष का वास्तविक अर्थ समझने की अपील की। विद्यालय कप्तान नीरज देवांगन एवं प्राची सिंह ने भारतीय लोकतंत्रात्मक गणराज्य के आधार को वाणी दी। मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित विपिन ओझा ने विद्यार्थियों को गणतंत्र एवं लोकतंत्र के विशय में बताते हुए कहा कि देष की आजादी कई महापुरूशों के बलिदान से हासिल हुई है। हर एक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वो अपनी आजादी को बनाए रखने का हर संभव प्रयास करें।

विद्यालय प्रिंसिपल गजेन्द्र भोई ने भी विद्यार्थियों को वीर बलिदानियों के समान बनने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर हेडमिस्ट्रेस सुतापा सरकार ने उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर शकुन्तला ग्रुप ऑफ  स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा, विद्यालय मैनेजर ममता ओझा, किड्स इंचार्ज पूजा बब्बर व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। 

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय:-गणतंत्र दिवस समारोह श्री शंकराचार्य महाविद्यालय एवं नर्सिग महाविद्यालय के संयुुक्त तत्त्वाधान में महाविद्यालय प्रांगण, जुनवानी में हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आईपी मिश्रा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुंभारंभ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्रीमती रक्षा सिंह एवं महाविद्यालय के अति. निदेशक डॉं. जे. दुर्गा प्रसाद राव एवं नर्सिग महाविद्यालय के प्राचार्य श्याम मोहनलाल एवं राम किशोर शर्मा मंच पर आसीन थे। उपस्थित अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा पौधे से किया गया।

आई. पी मिश्रा ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज पूरे भारत ने हर क्षेत्र में प्रगति की है जिसमें शिक्षा का योगदान महत्वपूर्ण है। आगे उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के षिक्षक विद्यार्थियों के सर्वागिण विकास के लिए पूरी ईमानदार कोषिष करते है जो महाविद्यालय के गतिविधियों में ओर विद्यार्थियों की उपलब्धि में दिखाई देते है। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र रशिद खान, प्रवाण एवं वरूण ने अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में भाग लेकर महाविद्यालय का नाम गौरान्वित किया। इन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय के एन.सी.सी. सिनियर अन्डर अफसर भिन्टु वर्मा जो कि आज नई दिल्ली के लाल किले पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनकर महाविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ का नाम रोषन किया। यह महाविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित युथ र्स्पाक खेलेगा छत्तीसगढ़ जीतेगा छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता के चैथे चरण पार कर पांचवे चरण के लिए महाविद्यालय की छात्रा कु. वंदना सोनी एवं कु. दिव्या नायर दुर्ग एवं बेमेतरा जिले के एक दिन के शेडो कलेक्टर के रूप में चयनित हुए। इन्हें प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रेरणा षिक्षक संघ द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री अभिषेक मिश्रा की स्मृति में श्री अर्विन्द दाडिं को ट्राइसाइकिल प्रदान किया।

शकुन्तला विद्यालय:-स्वतंत्र भारत के 69 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर शकुन्तला विद्यालय स्कूल प्रांगण में स्कूल के डायरेक्टर श्री संजय ओझा द्वारा झंडा फहराते ही तिरंगे के तीनों रंगों की अलौकिक आभा से सारा प्रांगण सराबोर हो उठा, राश्ट्रगीत के साथ स्कूल के चारों सदनों शिवाजी, टैगोर, अशोका व रमन के छात्र-छात्राओं ने मार्च-पास्ट करते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इसके पश्चात् रंगा-रंग कार्यक्रम की शुरुवात में प्राइमरी विंग के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत समूहगान तू जिन्दा है, तू जिंदगी के के उपस्थितजनों के हृदय को देषभक्ति के जज्बे से भर दिया।

प्री-प्राइमरी  विंग के छात्र-छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य 'संदेषे आते हैÓ ने सैनिकों के हृदय की भावनाओं को प्रगट कर लोगों के भावुक कर दिया। प्राइमरी विंग के छात्रों ने रंग दे बंसती पर नृत्य की प्रस्तुति के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के कुर्बानियों की याद दिला दी। भारत की अनेकता में एकता की संस्कृति की संगीतमयी एंकाकी की प्रस्तुति छत्तीसगढ़-गुजरात के संग सीनियर विंग ने कर खूब तालियँा बटोरी। श्रुति सहानी ने भाषण में 69 वे गणतंत्र पर भारत के गौरवषाली इतिहास व वर्तमान उन्नति के सोपानों पर प्रकाश डाला।

प्राचार्य प्रशासन एस.एस गौतम ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ देश की भावी पीढ़ी को देश की प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति जागरुक कर, देष को उश्ररोश्रर प्रगति के पथ पर अग्रसर करने  हेतु अपना योगदान देने हेतु षपथ दिलाया। डायरेक्टर संजय ओझा ने स्वतंत्र भारत के आजादी के वीर सपूतों को नमन करते हुए देश के कर्णधारों को वर्तमान परिवेष में एक सक्षम व समृद्ध भारत के निवासी होने पर बधाई दी, व षुभकामनाएँ दी कि वे भी मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य निर्वाह में पीछे नही रहेगें। इस अवसर पर आजादी के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडा़ गया व बच्चों को मिठाई वितरण किया गया। इस सब में दर्शक के रुप में भी शकुन्तला ग्रुप ऑॅफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा, प्राचार्यद्वय एस.एस.गौतम (प्रा.), विपिन ओझा, आरती मेहरा (शकुन्तला विद्यालय क्र.-2), मैनेजर ममता ओझा, व्ही. दुबे,  अभय दुबे, उपप्राचार्या जी.रंजना कुमार, अनिता नायर, हेड मिस्ट्रेस पुष्पा सिंह, सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर प्रभारी राजेश वर्मा, आशीष कर्मकार एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अतिउत्साह के साथ उपस्थित होकर गणतत्रं दिवस समारोह का आनंद उठाया।  

कल्याण सेवा जन जागृती संगठन कैम्प मण्डल:-गणतंत्र दिवस के 69 वाँ वर्षगांठ के अवसर पर कल्याण सेवा जन जागृती संगठन कैम्प मण्डल द्वारा संगठन कार्यशाला विवेकानन्द नगर कैम्प 2 में मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शीलए विशेष अतिथि समसेर बहादुर, केडी राजू, मोहन रेड्डी, सुप्रभात शील तथा सुमित्रा मांझी की अध्यक्षता मे ध्वजारोहण किया गयाज् इस मौके पर मुख्य अतिथि सुमन शील ने उपस्थित सदस्यों एवं जनमानस से आव्हान करते हुए कहा कि देश की आजादी के उपरांत से अबतक नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद तथा रानी लक्ष्मी बाई सहित कई स्वतंत्रता सेनानी को जो सम्मान हमारे देश में मिलना चाहिए था नही मिल पायाज् उन महापुरुषों को सम्मान दिलवाने की जिम्मेदारी हम सब भारतवासी की बनती हैज् कार्यक्रम में प्रताप चौहान, राजू पाल, पंंकज गुप्ता, भागबली, जयशंकर, प्रेम वर्मा, राजाराम, मनीष, संजय, जयगांधी, राहुल, राकेश, सोनू साव, रोशन सहित सैकड़ों सदस्यगण उपस्थित थे। 

Full View
 

Tags:    

Similar News