कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले को सामान के साथ दबोचा
बीटा-दो कोतवाली पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है;
By : देशबन्धु
Update: 2023-01-26 04:31 GMT
ग्रेटर नोएडा। बीटा-दो कोतवाली पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी का स्टीरियो सिस्टम, आधार कार्ड व अन्य सामान बरामद हुआ है।
अभियुक्त रेकी कर घटना को अंजाम देता था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त की पहचान अशोक निवासी नट मढैया ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है, जो शातिर किस्म का चोर है। एकांत में खड़ी गाड़ियों की रेकी करने के बाद उनके शीशे तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।
अभियुक्त ने दो दिन पहले नटों की मढैया स्थित श्रीजी ओयो होटल के सामने खड़ी कार का शीशा तोड़कर गाड़ी से स्टीरियो सिस्टम, पैन कार्ड व आधार कार्ड चोरी कर लिया गया था।