अपराधियों को ठेकेदारी में मदद न करने की सख्त हिदायत: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों काे ठेकेदारी में मदद नहीं करने की सख्त हिदायत देते हुए आज कहा मनाही के बावजूद ऐसा करने वाले अधिकारियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा;

Update: 2017-05-17 15:13 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को ठेकेदारी में मदद नहीं करने की सख्त हिदायत देते हुए आज कहा मनाही के बावजूद ऐसा करने वाले अधिकारियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

विधानसभा में कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू के संवेदन और अतिसंवेदनशील बंधों के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में श्री योगी ने कहा उनकी सरकार इस विषय पर काफी संवेदनशील है।

राज्य में तटबंधों के मरम्मत का काम आठ दस वर्षो में नहीं हुये हैं। उनकी सरकार इसे करवाने जा रही है। बाढ प्रभावित जिलों में तटबंधों के मरम्मत का काम तेजी से होगा। सुरक्षा की व्यवस्था होगी।

उन्होंने कहा कि इसमें निजी ठेकेदारों को काम नहीं दिया जाएगा। यह एक बडी समस्या है। अपराधियों को ठेकेदारी व्यवस्था में कोई जगह नहीं मिलेगी। किसी अधिकारी ने अपराधी छवि के ठेकेदार को काम दिया तो उसे दंडित किया जायेगा। सरकार इस पर काफी गम्भीर है।
 

Tags:    

Similar News