सुंजवान आतंकवादी हमले के खिलाफ अभियान में लगे सैनिक जरूर कामयाब होंगे: राजनाथ

राजनाथ सिंह ने आज देशवासियों को अाश्वस्त किया कि जम्मू कश्मीर के सुंजवान सैन्य ठिकाने पर हमला करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में लगे;

Update: 2018-02-11 13:57 GMT

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने आज देशवासियों को अाश्वस्त किया कि जम्मू कश्मीर के सुंजवान सैन्य ठिकाने पर हमला करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में लगे हमारे सैनिक और सुरक्षा बल कामयाब होंगे।

सिंह ने यहां अल्संख्यक मंत्रालय की ओर से आयोजित छठे हुनर हाट का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा ,‘वहां आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है ,इसलिए अभी कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।

मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि अभियान में लगे हमारे सैनिक और सुरक्षा बल इस अभियान का सफलतापूर्वक इसका पटाक्षेप करेंगे।

उल्लेखनीय है कि जम्मू के सुंजवान सेना ठिकाने पर कल सुबह आतंकवादी संगठन जैशे मोहम्मद के आतंकवादियों के फिदायीन हमले में अब तक पांच जवान शहीद हो गए हैं अौर सेना की ओर से जारी अभियान में चार आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है ।

इस हमले में एक नागरिक की मौत हो गई और 11 लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक मेजर शामिल है। अंतिम समाचार मिलने तक अभियान जारी था।

Tags:    

Similar News