नहीं सुधर रही दिल्ली-एनसीआर की स्थिति, सीपीसीबी ने बाहर जाने से बचने की दी सलाह

 दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदूषण के स्तर पर नजर रखने रखने वाली संस्था सफर ने अगले तीन दिन स्थिति और गंभीर होने की चेतावनी दी है;

Update: 2021-11-13 10:15 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदूषण के स्तर पर नजर रखने रखने वाली संस्था सफर ने अगले तीन दिन स्थिति और गंभीर होने की चेतावनी दी है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने लोगों को घरों से बाहर जाने से बचने की सलाह दी। आज प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होगी।

दिल्ली में आज प्रदूषण का हाल कल से ज़्यादा खराब है। कल जहां दिल्ली का एक्यूआई 462 दर्ज किया गया था, वहीं आज एक्यूआई 541 दर्ज किया गया है। प्रदूषण के स्तर पर नजर रखने रखने वाली संस्था सफर ने *हानिकारक हवा के स्तर की चेतावनी दी है। आने वाले तीन दिनों में पीएम 10 का स्तर 606 तक जा सकता है।

सीपीसीबी ने लोगों को घरों से बाहर जाने से बचने की सलाह दी और सरकारी और निजी कार्यालयों को राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण के कारण वाहनों के उपयोग को 30 प्रतिशत तक कम करने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को इस मौसम का सबसे खराब एक्यूआई दर्ज किया गया था। सीपीसीबी ने एक आदेश में कहा कि दिन में पहले हुई एक समीक्षा बैठक में यह देखा गया कि 18 नवंबर तक रात के दौरान कम हवाओं के कारण प्रदूषकों के छितराने के लिए मौसम संबंधी स्थितियां अत्यधिक प्रतिकूल रहेंगी।

Full View

Tags:    

Similar News