'स्पाइडर-मैन : इनटू द स्पाइडर-वर्स' का सीक्वल 2022 में रिलीज होगा
ऑस्कर विजेता फिल्म 'स्पाइडर-मैन : इनटू द स्पाइडर-वर्स' का सीक्वल 8 अप्रैल 2022 को रिलीज होगा।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-02 17:11 GMT
लॉस एंजेलिस । ऑस्कर विजेता फिल्म 'स्पाइडर-मैन : इनटू द स्पाइडर-वर्स' का सीक्वल 8 अप्रैल 2022 को रिलीज होगा। 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, सोनी पिक्चर्स और मार्वल स्टूडियोज ने ओरिजनल फिल्म की रिलीज के पहले ही सींक्वल बनाने की घोषणा कर दी थी। जोआकिम डॉस सैंटोस इसका निर्देशन करेंगे।
'इनटू द स्पाइडर-वर्स' 13 वर्षीय ब्रुकलिनाइट मोरल्स (किरदार को शमीक मूर ने आवाज दी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कई स्पाइडर मैन में से एक बन जाता है।