बिजली चोरों के खिलाफ निगम का छापामारी अभियान 

बिजली चोरों के खिलाफ निगम का छापामारी अभियान जारी है। इन पर शिकंजा कसने के लिए विजिलेंस के साथ-साथ सबडिवीजन टीम भी अपनी टीमों का गठन कर अभियान चला रही है।;

Update: 2017-02-06 18:09 GMT

फरीदाबाद। बिजली चोरों के खिलाफ निगम का छापामारी अभियान जारी है। इन पर शिकंजा कसने के लिए विजिलेंस के साथ-साथ सबडिवीजन टीम भी अपनी टीमों का गठन कर अभियान चला रही है। शनिवार को पाली सबडिवीजन में बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। टीम ने 15 गांव में छापेमारी की।

टीमों ने चेकिंग के दौरान 14 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी। सभी चोरी डायरेक्ट पकड़ी गई। निगम की ओर से उपभोक्ता का कनेक्शन काट कर उन पर लगभग 4 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।

पाली सबडिवीजन के एसडीओ कृष्ण लाल ने बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए सभी सबडिवीजनों से एक-एक जेई को बुलाकर टीम गठित की। टीम को गांव पावटा, पाखल, धौज, सिलाखड़ी सहित करीब 15 गांवों में अलग-अलग एरिया में जांच के लिए भेजा गया।

जांच के दौरान 14 गांवों बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी जगह उपभोक्ता डायरेक्टर लाइनों में कुंडी डालकर चोरी कर रहे थे। यह रात में ही नहीं दिन में भी सरेआम बिजली चोरी करके थे। इस दौरान टीम ने सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन को डिसकनेक्ट कर दिया। सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी का केस बना दिया। उपभोक्ताओं पर करीब 4 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना ठोंका गया है।

Tags:    

Similar News