प्रदेश में कानून का राज केवल विशुद्ध ड्रामेबाजी: तेजस्वी
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भागलपुर हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया;
पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भागलपुर हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए आज कहा कि प्रदेश में कानून का राज होने का नीतीश सरकार का दावा केवल कोरी बकवास और विशुद्ध ड्रामेबाजी है।
यादव ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर भागलपुर हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार करते हुए लिखा,“ केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे ने तीन दिन पहले बिना अनुमति के जुलूस निकालकर भागलपुर में दंगा फैलाया। लेकिन अभी तक उसकी कोई गिरफ़्तारी नहीं। नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं, मुँह खोल सके भाजपाईयों के विरुद्ध। ”
एक अन्य ट्वीट में राजद नेता ने कहा, “केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय सरेआम पुलिस का मुर्दाबाद करवा रहे है लेकिन नीतीश कुमार के दम नहीं अपनी ही सरकार और प्रशासन के खिलाफ भीड़ को भड़काने वालों की गर्दन पर हाथ डाल सकें।”
यादव ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने अररिया के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) का हब बनने और बनाने वाली भड़काऊ टिप्पणी की लेकिन अभीतक उनकी गिरफ़्तारी नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रदेश में क़ानून का राज होने की बात कोरी बकवास और विशुद्ध ड्रामेबाज़ी है। प्रदेश में क़ानून सिर्फ़ शराबबंदी के नाम पर ग़रीबों और दलितों को जेल में डालने के लिए है।